UP sports quota Constable recruitment 2023 - in hindi

RAJESH jagriwal
By -
0

उत्तरप्रदेश ने sports quota में उत्तर प्रदेश कांस्टेबल में  546 पदों पर भर्ती का Notification जारी किया गया है अगर आप national sport में किसी भी तरह sports certificate है तो आप इस भर्ती के लिए कैपेबल है तो आप इस भर्ती में एप्लीकेशन भर सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती की आवेदन 14 दिसंबर को शुरू की जाएगी, 1 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे, अगर आप नेशनल स्पोर्ट्स पर्सन है तो आप ही फॉर्म भर सकते हैं। 

Uttarpardesh Constable recruitment in sports quota 2023 - apply now 

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश कांस्टेबल में स्पोर्ट्स कोटा में 586 पद की भर्ती जारी की है। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आपको यहां मिलेंगी

उत्तरप्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती तिथि 

  • आवेदन तिथि - 14 दिसंबर 2023 
  • अंतिम तिथि - 1 जनवरी 2023
  • अंतिम फीस की तिथि - 1 जनवरी 2023
  • परीक्षा तिथि - जल्द ही
  • प्रवेश पत्र - जल्दी ही 

उत्तरप्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती फीस 

  • General, OBC कैटिगरी - 400/-
  • SC, ST - 400/-
  • सभी महिलाओं के लिए फीस - 400/-
  • आप किसी भी प्लेटफार्म फोन पर पेटीएम भीम यूपीआई के जरिए फीस भर सकते हैं 

उत्तरप्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती एज क्राइटेरिया

  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु - 22 वर्ष 
  • उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती एज रिलेक्शन दिया गया है ऑफिशल नोटिफिकेशन जरुर पढ़े। 
नोट:-
  • खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा आरक्षी पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा में 02 वर्ष की छूट प्रदान की गई है अतः न्यूनतम 16 वर्ष की आयु प्राप्त अभ्यर्थी अर्थात जिनका जन्म 01/07/2007 तक हुआ हो वह भी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 

चरित्र योग्यता

  • सीधी भर्ती के लिए खिलाड़ी का चरित्र ऐसा होना चाहिए कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो नियुक्ति प्राधिकारी इस बिंदु पर सहायक का समाधान कर लेंगे परंतु यह की संघ सरकार या किसी राज्य सरकार या किसी स्थान पर अधिकार द्वारा संघ सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र अथवा नियंत्रित किसी निगम या निकाय द्वारा पदोचित व्यक्ति सेवा में किसी पद पर नियुक्ति के लिए पत्र नैतिक अधिवक्ता से संबंधित किसी अपराध के लिए दोस्त सिद्ध व्यक्ति भी पत्र होगा। 

Read also :- Sarkari Job

UP Constable recruitment 2023 Post Details :-  Total 546 post 

Post Name Total post
UP Constable sports quota 546

उत्तरप्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती योग्यता 

• भारत के किसी भी मान्यता द्वारा प्राप्त बोर्ड 12th बोर्ड पास किसी भी राजकीय विद्यालय। 

• जो अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर पर, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय ओलंपिक संघ एवं उससे संबंधता था प्राप्त खेल परिषद द्वारा आयोजित सीनियर अथवा जूनियर प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के संरक्षण में आयोजित फिल्म भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता अथवा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता जिनकी मुख्य खेल बताओ का विवरण इस विज्ञप्ति के प्रश्न 1.2 में अंकित है, मैं विज्ञापित भर्ती वर्ष के विगत 02 वर्ष में अर्जित किया होगा किया जो निम्नलिखित न्यूनतम अर्हता है भारती के लिए पात्र होगा 

• राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर/सीनियर, अखिल भारतीय अंतर राज्य चैम्पियनशिप सीनियर, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट, विश्व स्कूल खेल अंडर-19, राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-19, अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लें।

शारीरिक योग्यता

• विभिन्न खेल स्पर्धा में कौशल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीधी पड़ती है तो अभ्यर्थी किसी भी शारीरिक परीक्षण (ऊंचाई/सीने की माप/वजन से मुक्त होगा।  

खेल कौशल प्रशिक्षण

• खेल कौशल परीक्षा 80 अंक का होगा जिसमें 50 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी उपयुक्त तथा 50 से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी अनुचित होंगे खेल कौशल प्रशिक्षण समिति निम्न मानक के अनुसार अंकों को प्रदान करेगी

Download notification

Sports wise quota vacancy 2023

Sports MaleFemale
water sports420
volleyball188
basketball179
handball00
Taekwondo 22
Bushu 106
Badminton 106
Cross country 128
Hockey 2017
Archery 1510
Gymnastics 1410
Lifting Weights147
Swimming 1310
Judoo104
Kabaddi 126
Football 1922
Table Tennis 98
Wrestling 208
Karate 65
Boxing 106
Athletics 4525
Shooting 134
Cycling 84
Facing 33
Kho-kho88
Total post 350196

खेल प्रमाण पत्रों की जांच

• यह चरण अभ्यर्थी की खेल उपलब्धियां पर आधारित होगा खेल कौशल प्रशिक्षण में उपयुक्त पाए गए विद्यार्थियों को खेल प्रमाण पत्र का मूल्यांकन चयन समिति द्वारा किया जाएगा यह चरण 20 अंकों का होगा

आवेदन प्रक्रिया के अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

• अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन पत्र भरा जाएगा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा स्थापित कर दिए जाएंगे। 
• आवेदन पत्र की  यथार्थता और पूर्णता के लिए व्यक्तिगत रूप से और अकेले ही उत्तरदाई होगा यदि किसी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र दोषपूर्ण यथार्थता सूचना युक्त है तो आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। 
• जो अभ्यर्थी आवेदन के समय किसी शासकीय सेवा में है उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया के समय अपने नियुक्ति द्वारा निर्गत 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा

भर्ती की प्रक्रिया

• यह चयन उत्तरप्रदेश पुलिस की भर्ती एवं बिना परी पदोन्नति नियमावली 2021 के अधीन किया जाएगा। 

आवेदन पत्रों की समीक्षा 
• बोर्ड में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी यदि आवेदन पत्र में उल्लेखित अभिलेख की कोई प्रामाणिक आवेदन के साथ संगणक नहीं है तो ऐसे अशुद्ध आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा निरस्त  कर दिए जाएंगे

How to play 

  • सबसे पहले आपको official website http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर Registration कर आवेदन कर सकता है
  • आपको भर्ती से सभी दस्तावेज को तैयार कर लेना है जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, आदि। 
  • हाल ही ली गई फोटो (50 kb की फोटो चाहिए)
  • हस्ताक्षर (50 kb की होनी चाहिए)
  • उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती के गाइड लाइन के अनुसार आवेदन किया जाएगा। 



Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)